Difference Between Kathak and Bharatnatyam

Difference Between Kathak and Bharatnatyam

Learn Difference Between Kathak and Bharatnatyam Dance
Classical Dance Kathak

Difference Between Kathak and Bharatnatyam

#dd3c4e

कत्थक और भरतनाट्यम में क्या अंतर है –

कत्थक उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है और भरतनाट्यम में तमिल नाडु का शास्त्रीय नृत्य है.

कत्थक में अधिकतर तबला, सारंगी और बाँसुरी का प्रयोग होता है जबकि भरतनाट्यम में मृदंगम, नागस्वरम और वीणा का प्रयोग किया जाता है.

भरतनाट्यम की वेशभूषा बहुत भव्य है जबकि कथक आमतौर पर बहुत सरल हैं।

कत्थक महाभारत के समय से पूर्व का नृत्य है और भरतनाट्यम 400 ईसा पूर्व का नृत्य है.

भरतनाट्यम नृत्य तमिल गानो और संगीत के ऊपर किया जाता है और कत्थक तबला और हिंदी गानो पे किया जाने वाला नृत्य है.

भरतनाट्यम में कई प्रकार से घुटनो के बल बैठ के नृत्य करना होता है. जबकि कत्थक में खड़े होके ही नृत्य किया जाता है।

Leave your thought here