Kathak & Its Journey with Kavit

What is Kathak Dance and its Journey

What is Kathak
Classical Dance Kathak

What is Kathak Dance and its Journey

कथक नृत्य उत्तर भारत का सर्वाधिक प्रचलित नृत्य है। यह एक शास्त्रीय नृत्य है। शास्त्रीय नृत्य इसलिए क्योंकि कथक नृत्य में भरत मुनि द्वारा रचित नाट्यशास्त्र के विभिन्न पाठ्यो का प्रयोग होता है। मान्यताओं के अनुसार “कथा कहे सो कथक कहलावे।” यानी किसी कथा को संगीत और नृत्य के माध्यम से बताना कत्थक है। कथक के अन्य प्राचीन प्रचलित नाम है कथिक, कुशीलव, कुहूब आदि। इस नृत्य को कत्थक नाम वर्ष 1935 के बाद लखनऊ से मिला । प्राचीन काल में इस नृत्य को मंदिरों में किया जाता था, उस समय इस नृत्य के माध्यम से रामायण और महाभारत जैसी पौराणिक कथाओं का को दिखाया जाता था। उसके बाद मुगल काल में यह नृत्य मंदिरों से बाहर होने लगा तब इसे नवाबों के सामने मनोरंजन के रूप में किया जाता था।

Watch Below Video for Details

We Hope It was of Help. You Can Browse our Kathak Courses for more deatails.

Leave your thought here